Wednesday, October 26, 2011

....और सितारे उतर आये जमीं पर !

अंधेरे पर उजाले की विजय का प्रतीक पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर खिलाड़ियों ने दीपों का त्योहार अनोखे ढंग से मनाया। मंगलवार की शाम यहां वीर लोरिक स्टेडियम में रंग-बिरंगी मोमबत्तियों का कारवां रोशन होते ही ऐसा लगा मानों फलक के सितारे पल भर के लिए जमीं पर उतर आये हों। इस विहंगम नजारे का साक्षी बने सैकड़ों खेल प्रेमी। आलम ये रहा कि स्टेडियम में तो लोग जमे ही थे, आस-पास के घरों की छतों पर पर भी लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। शाम ढलने के बाद दीपोत्सव की शुरुआत क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने एथलेटिक्स कोर्ट पर परम्परा के अनुरूप दीप जलाकर जैसे ही की, पूरा स्टेडियम रोशनी से नहा गया। क्रिकेट ग्राउण्ड के अलावा बास्केटबाल, हैण्डबाल समेत अन्य खेलों के मैदानों पर भी मोमबत्तियां व दीये जलाये गये। कुछ ही देर में पूरा स्टेडियम गुलजार हो गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खेल संघों से जुड़े लोग व खेल प्रेमी भी मौजूद रहे। इनका स्वागत क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, सहायक प्रशिक्षक देवी प्रसाद व मोहम्मद जावेद अख्तर द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment