Wednesday, October 19, 2011
सेनानी डॉ. योगेन्द्र का निधन !
सन् 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन के दरम्यान अंग्रेज सिपाहियों की बंदूकें छीनने, डाकघर एवं रेलवे स्टेशन जलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी डॉ.योगेन्द्र नाथ तिवारी का 86 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। डॉ.तिवारी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। चितबड़ागांव नगर पंचायत के शास्त्री नगर वार्ड निवासी योगेन्द्र नाथ तिवारी आजीवन कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे। आप कांग्रेस पार्टी के जनपदीय सेक्रेटरी क्रय विक्रय सहकारी समिति के उपाध्यक्ष, कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष तथा सतीश चन्द्र महाविद्यालय की प्रबंध समिति में उपाध्यक्ष रहे। सेनानी के निधन का समाचार सुनते ही लोगों का हुजूम उनके आवास पर उमड़ पड़ा और भीगी आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार सदर आशुतोष दूबे ने शव पर पुष्प अर्पित किये तथा 5 हजार रुपये प्रदान किये। थानाध्यक्ष प्रभुनाथ ने अपने हमराहियों के साथ गार्ड आफ ऑनर दिया। सेनानी का शवदाह तमसा तट पर गाजे बाजे के साथ किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment