Tuesday, March 4, 2014

जनसंख्या नियोजन के लिए हो जन जागरण

भारतीय मूल के अमेरिकी मौसम वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ.जगदीश शुक्ल ने सोमवार को अपने पैतृक गांव व आस-पास के गांवों के आर्थिक व सामाजिक पिछड़ेपन का सच जाना। साथ ही बखूबी महसूस किया कि यह स्थिति अशिक्षा के चलते ही पेश आ रही है। मिड्ढा गांव की एक महिला के बारे में जानकारी मिलते ही कि उसके पांच बच्चे हैं और छठवें बच्चे को जनने वाली है, श्री शुक्ल की पेशानी पर बल पड़े और जनसंख्या नियोजन के लिए उन्होंने लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री शुक्ल उस समय हैरत में पड़ गए जब 23 वर्षीय उस महिला ने इन बच्चों को भगवान की देन बताते हुए 11 बच्चे जनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने इस तरह की स्थिति को समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस तरह की कई योजनाओं का क्रियान्वयन करने के बाद भी ये हाल समझ से परे है। इस दौरान उन्हें यह भी बताया गया कि उक्त महिला मड़हे में अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रही है। श्री शुक्ल ने परिवारीजनों व स्वयं सेवी संस्थाओं को उक्त परिवार की मदद के लिए आगे आने को कहा।

No comments:

Post a Comment