Friday, June 24, 2011

विश्वस्तरीय प्रवेश परीक्षा के महिला संवर्ग में निमिषा अव्वल !

साउथ एशिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एलएलएम सह रिसर्च की विश्वस्तरीय प्रवेश परीक्षा (अंतर्राष्ट्रीय कानून) में जनपद की मेधावी छात्रा निमिषा पांडेय ने महिला संवर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा के संयुक्त वर्ग में उसका पांचवां स्थान है। बीएचयू में एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने वाली निमिषा इस परीक्षा के लिए दिल्ली में दो वर्ष से तैयारी कर रही थी। अपनी कामयाबी का सारा श्रेय उसने अपने पिता सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक शशि भूषण पांडेय, माता मीरा पांडेय व पति मनोज पांडेय को दिया है जिन्होंने हमेशा उसे आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। गुरुवार को से बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह रोजाना छ: से आठ घंटे तक पढ़ाई-लिखाई करती थी जिसके फलस्वरूप उसे यह सफलता मिली। बता दें कि वह नगर के चंद्रशेखर नगर मुहल्ले की रहने वाली है।

No comments:

Post a Comment