Wednesday, June 15, 2011
बाइक सीबीआर 250 आर की होण्डा ने की लांचिंग !
नगर के जेजे होण्डा एजेंसी पर बुधवार को होण्डा की बहुप्रतीक्षित बाइक सीबीआर 250 आर की लांचिंग बतौर मुख्य अतिथि यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक एके सक्सेना ने किया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि टीन एजर्स को ध्यान में रखकर होण्डा कंपनी द्वारा बनायी गयी स्पोर्ट्स बाइक काफी धूम मचाएगी। कंपनी के एरिया इंचार्ज सेल्स विजय वीर ने बाइक की खूबियों को बताया। कहा कि बाइक में स्पीड गियर बाक्स, प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, एंटी लाक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही 25 बीएसपी का पावर दिया गया है। बाइक की माइलेज 35 से 40 किमी प्रति लीटर मिलेगा। कहा कि बाइक में लिक्विड कूल इंजन रेडिऐटर के साथ लगा हुआ है जो इंजन को ठंडा रखेगा। गाड़ी के दो मॉडल स्टैंडर्ड व एबीएस है जिसमें दोनों माडलों में आगे पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया जिससे गाड़ी किसी भी स्थिति में स्लिप नहीं करेगी। एजेंसी के प्रोपराइटर सुनील सराफ ने बताया कि बाइक की बुकिंग जनपद में तीन माह पूर्व ही हुई थी जिसकी डिलीवरी अब होगी। इसकी कीमत 1 लाख 46 हजार से 1 लाख 86 हजार के बीच में है। इस अवसर पर होण्डा के इंचार्ज सर्विस मनोज पांडेय, जनक्रांति पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, राजीव मोहन चौधरी, राजेश जायसवाल, विजय गुप्त, अनिल श्रीवास्तव, रघुनाथ, अशोक सेठ आदि मौजूद रहे। संचालन भोला प्रसाद आग्नेय ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment