जब तक समाज में भूख, गरीबी व भेदभाव बरकरार रहेगा नित्य हो रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नहीं हो सकेगा। यह बातें भारतीय मजदूर संगठन (इंटक) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एचएन शर्मा ने कही। वह गुरुवार को हम से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज सरकार के लगभग सारे कार्य ठेकेदारी के तहत चल रहे हैं। ठेकेदार तो सम्बन्धित विभाग से पूरा पेमेंट उठा लेते हैं लेकिन मजदूरों को उसकी एक चौथाई मजदूरी भी नहीं मिल पाती है। कहा कि पूरे देश का भ्रमण करने के बाद यह सचाई उजागर हुई है कि एक हजार से लेकर डेढ़ हजार रुपये तक मजदूरी पर अधिकतम मजदूर काम कर रहे हैं। आज महंगाई के दौर में उतने पैसे की क्या कीमत है। इस परिस्थिति मे मजदूर, नौजवान आपराधिक जगत की ओर कदम बढ़ा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण करना है तो उचित मजदूरी देनी होगी। श्री शर्मा ने कहा कि आज केन्द्र सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन दस हजार तक निर्धारित किया है। मनरेगा के मजदूरों को एक सौ पचास रुपये तक प्रतिदिन मजदूरी देने की व्यवस्था की है। इसलिए केन्द्र तथा प्रदेश सरकार को ठेकेदारों को इनका उचित वेतन निर्धारित कर चेक द्वारा पेमेंट देने का निर्देश देना चाहिए। साथ ही इसकी पारदर्शिता के लिए कठोर नियम कानून बनाना चाहिए।
Friday, June 24, 2011
भूख, गरीबी में अपराध पर नियंत्रण असम्भव !
जब तक समाज में भूख, गरीबी व भेदभाव बरकरार रहेगा नित्य हो रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नहीं हो सकेगा। यह बातें भारतीय मजदूर संगठन (इंटक) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एचएन शर्मा ने कही। वह गुरुवार को हम से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज सरकार के लगभग सारे कार्य ठेकेदारी के तहत चल रहे हैं। ठेकेदार तो सम्बन्धित विभाग से पूरा पेमेंट उठा लेते हैं लेकिन मजदूरों को उसकी एक चौथाई मजदूरी भी नहीं मिल पाती है। कहा कि पूरे देश का भ्रमण करने के बाद यह सचाई उजागर हुई है कि एक हजार से लेकर डेढ़ हजार रुपये तक मजदूरी पर अधिकतम मजदूर काम कर रहे हैं। आज महंगाई के दौर में उतने पैसे की क्या कीमत है। इस परिस्थिति मे मजदूर, नौजवान आपराधिक जगत की ओर कदम बढ़ा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण करना है तो उचित मजदूरी देनी होगी। श्री शर्मा ने कहा कि आज केन्द्र सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन दस हजार तक निर्धारित किया है। मनरेगा के मजदूरों को एक सौ पचास रुपये तक प्रतिदिन मजदूरी देने की व्यवस्था की है। इसलिए केन्द्र तथा प्रदेश सरकार को ठेकेदारों को इनका उचित वेतन निर्धारित कर चेक द्वारा पेमेंट देने का निर्देश देना चाहिए। साथ ही इसकी पारदर्शिता के लिए कठोर नियम कानून बनाना चाहिए।
विश्वस्तरीय प्रवेश परीक्षा के महिला संवर्ग में निमिषा अव्वल !
साउथ एशिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एलएलएम सह रिसर्च की विश्वस्तरीय प्रवेश परीक्षा (अंतर्राष्ट्रीय कानून) में जनपद की मेधावी छात्रा निमिषा पांडेय ने महिला संवर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा के संयुक्त वर्ग में उसका पांचवां स्थान है। बीएचयू में एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने वाली निमिषा इस परीक्षा के लिए दिल्ली में दो वर्ष से तैयारी कर रही थी। अपनी कामयाबी का सारा श्रेय उसने अपने पिता सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक शशि भूषण पांडेय, माता मीरा पांडेय व पति मनोज पांडेय को दिया है जिन्होंने हमेशा उसे आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। गुरुवार को हम से बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह रोजाना छ: से आठ घंटे तक पढ़ाई-लिखाई करती थी जिसके फलस्वरूप उसे यह सफलता मिली। बता दें कि वह नगर के चंद्रशेखर नगर मुहल्ले की रहने वाली है।
अब बड़े पर्दे पर दिखेंगे द्वाबा के अविनाश !
भोजपुरी के टीवी चैनल 'महुआ' के चर्चित कार्यक्रम 'बिहाने-बिहाने' के कलाकार क्षेत्र के दलन छपरा निवासी अविनाश सिंह अब बड़े पर्दे पर शीघ्र ही दिखेंगे। उनकी फिल्म 'प्रेम लगन' व 'दूल्हा नम्बर 420' की डबिंग व कुछ तकनीकी काम अंतिम दौर में चल रहा है। नीलम देवी महाविद्यालय धतुरी टोला के स्नातक के छात्र अविनाश गुरुवार को हम से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गीत संगीत के प्रति शुरू से ही उनका लगाव रहा है। अभी तक अविनाश के पांच दर्जन से अधिक वीडियो एलबम रिलीज हो चुके है। पिछले दिनों दिल्ली के द्वारिका सेक्टर 12 में आयोजित भोजपुरी विश्व सम्मेलन के दौरान लोक सभा स्पीकर मीरा कुमार, सांसद महाबल मिश्र, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, उदित नारायण, कुणाल की उपस्थिति में अविनाश को फिल्म निर्देशक राजकुमार (आरआर) पांडेय व भोजपुरी फिल्म के कलाकार जयसिंह द्वारा 'बाल कलाकार' पुरस्कार प्रदान किया गया था। अविनाश ने उम्मीद जताई कि दशहरा तक यह फिल्म प्रदर्शित हो जाएगी।
Wednesday, June 15, 2011
बाइक सीबीआर 250 आर की होण्डा ने की लांचिंग !
नगर के जेजे होण्डा एजेंसी पर बुधवार को होण्डा की बहुप्रतीक्षित बाइक सीबीआर 250 आर की लांचिंग बतौर मुख्य अतिथि यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक एके सक्सेना ने किया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि टीन एजर्स को ध्यान में रखकर होण्डा कंपनी द्वारा बनायी गयी स्पोर्ट्स बाइक काफी धूम मचाएगी। कंपनी के एरिया इंचार्ज सेल्स विजय वीर ने बाइक की खूबियों को बताया। कहा कि बाइक में स्पीड गियर बाक्स, प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, एंटी लाक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही 25 बीएसपी का पावर दिया गया है। बाइक की माइलेज 35 से 40 किमी प्रति लीटर मिलेगा। कहा कि बाइक में लिक्विड कूल इंजन रेडिऐटर के साथ लगा हुआ है जो इंजन को ठंडा रखेगा। गाड़ी के दो मॉडल स्टैंडर्ड व एबीएस है जिसमें दोनों माडलों में आगे पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया जिससे गाड़ी किसी भी स्थिति में स्लिप नहीं करेगी। एजेंसी के प्रोपराइटर सुनील सराफ ने बताया कि बाइक की बुकिंग जनपद में तीन माह पूर्व ही हुई थी जिसकी डिलीवरी अब होगी। इसकी कीमत 1 लाख 46 हजार से 1 लाख 86 हजार के बीच में है। इस अवसर पर होण्डा के इंचार्ज सर्विस मनोज पांडेय, जनक्रांति पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, राजीव मोहन चौधरी, राजेश जायसवाल, विजय गुप्त, अनिल श्रीवास्तव, रघुनाथ, अशोक सेठ आदि मौजूद रहे। संचालन भोला प्रसाद आग्नेय ने किया।
Sunday, June 5, 2011
एआईईईई: रोहित साहू को 7610 रैंक !
एआईईईई 2011 में जनपद के आर्यन एकेडमी के होनहार छात्रों ने अपना परचम लहराया । एकेडमी के रोहित साहू ने आल इण्डिया की सामान्य रैकिंग में 7610 व हर्षित श्रीवास्तव ने 8700 रैंक अर्जित किया है। एकेडमी के सफल छात्रों में इशांक सिंह व अमित शर्मा भी रहे। इन सभी छात्रों ने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अशोक सर व माता-पिता को दिया। कहा की इनकी देखरेख में कठिन परिश्रम का ही यह परिणाम है।
Subscribe to:
Comments (Atom)