Monday, December 19, 2016

सब्जी विक्रेता ने लगवाई स्वाइप मशीन

भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में डिजिटल इंडिया के तहत स्वाइप मशीन लगाने को कैंप लगाया गया। इसमें आनंदनगर स्थित सब्जी विक्रेता सविता सब्जी स्टोर पर स्वाइप मशीन का क्षेत्रीय प्रबंधक एस पाल ने उद्घाटन किया। एसपाल ने कहा कि आज बड़े महानगरों में हर छोटी से बड़ी दुकानों पर लोग स्वाइप मशीन लगा रहे हैं। इसके लगने के बाद आसपास के लोग एटीएम से सब्जी खरीदने के साथ ही दो हजार रुपये की नकदी भी निकाल सकते हैं।

   इसके अलावा सिटी ब्रांच, मुख्य शाखा मिड्ढी और चौक शाखा पर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें करीब तीन सौ व्यापारी, दुकानदार फल विक्रेता आदि ने मशीन लगाने का आवेदन जमा किया।

No comments:

Post a Comment