भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में डिजिटल इंडिया के
तहत स्वाइप मशीन लगाने को कैंप लगाया गया। इसमें आनंदनगर स्थित सब्जी
विक्रेता सविता सब्जी स्टोर पर स्वाइप मशीन का क्षेत्रीय प्रबंधक एस पाल ने
उद्घाटन किया। एसपाल ने कहा कि आज बड़े महानगरों में हर छोटी से बड़ी
दुकानों पर लोग स्वाइप मशीन लगा रहे हैं। इसके लगने के बाद आसपास के लोग
एटीएम से सब्जी खरीदने के साथ ही दो हजार रुपये की नकदी भी निकाल सकते
हैं।इसके अलावा सिटी ब्रांच, मुख्य शाखा मिड्ढी और चौक शाखा पर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें करीब तीन सौ व्यापारी, दुकानदार फल विक्रेता आदि ने मशीन लगाने का आवेदन जमा किया।
No comments:
Post a Comment