Friday, January 18, 2013
प्रयास करने वाला ही जीवन में होता सफल !
पूर्वाचल की बेटियां छात्र-छात्राओं को नसीहत देने का कार्य करेगी। जीत-हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जो प्रयास करता है वहीं जिंदगी में सफल होता है। यह बातें प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कही। वह गुरुवार को यहां महिला पॉलीटेक्निक में शुरू हुई प्राविधिक शिक्षा (पूर्वी क्षेत्र) क्षेत्रीय खेलकूद व वाद-विवाद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बाहर से आए अतिथियों का स्वागत करते हुए समस्त छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उक्त कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक जगदीश नारायण तिवारी ने कहा कि पहली बार उक्त प्रतियोगिता बलिया में आयोजित की गई है। प्रतियोगिता की रूपरेखा बहुत कम समय में तैयार की गई जिसके लिए छात्राएं बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात छात्रा नेहा राय ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अन्य जनपदों से आई छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता की पूर्व विजेता महिला पॉलीटेक्निक मेजा, इलाहाबाद की छात्रा अंजली सिंह ने मशाल जलाकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया तथा समस्त छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम में राजकीय महिला पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य लेफ्निेंट सुधाकर उपाध्याय ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर टाउन पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एसके उपाध्याय, निखिलेंद्र नाथ मिश्र, सुनील श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, जेपी पांडेय सहित विभिन्न जिलों से आए पॉलीटेक्निक के अध्यापक मौजूद रहे। संचालन अमिताभ त्रिपाठी ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment