
Thursday, March 22, 2012
आईईएस में सातवां स्थान अर्जित कर बढ़ाया जिले का मान !

Saturday, March 3, 2012
लोगों ने देखा जिले के हाथों का हुनर !
नगर क्षेत्र के एक लाज में शुक्रवार को बलिया की ड्रेस डिजाइनर पूजा सिंह के डिजाइन किए गए वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी आयोजित की गयी जिसमें लेटेस्ट एम्ब्राइडरी, पेंटिंग, डाइड राजस्थानी साड़ी, प्रिंटेड प्योर शिफान सहित अन्य ब्रांडों को प्रस्तुत किया गया। वेद क्रिएशन के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शनी को देखने के लिए जिले के कोने-कोने से सैकड़ों लोग आए। सभी ने जनपद में पली बढ़ी इस डिजाइनर के हुनर की सराहना की। कहा कि यदि जनपद की प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म मिले तो वे भी देश विदेश में अपना परचम लहरा सकते हैं। प्रदर्शनी देखने पहुंचे प्रमुख लोगों में प्रतिभा सिंह, डॉ.रीना सिंह निदेशक ज्ञानपीठिका, कृष्ण कुमार उपाध्याय उर्फ कप्तान बाबा सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Thursday, March 1, 2012
शिक्षा से उभतरी है छात्रों की प्रतिभा !

Subscribe to:
Posts (Atom)