Tuesday, March 23, 2010

राजकुमार बाघ जैसे शहीदों के जीवन से लें प्रेरणा!

बलिया। शहीदों की कुर्बानियों को देश की जनता कभी नहीं भूलेगी। उनके आदर्शो पर चलकर ही राष्ट्र का नव निर्माण सम्भव है।

उक्त उद्गार अमर शहीद राजकुमार बाघ के शहादत दिवस पर मंगलवार को उनके स्मारक स्थल जिला जेल परिसर पर नगर पालिका चेयरमैन संजय उपाध्याय ने व्यक्त किये। श्री उपाध्याय ने इनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन अमर शहीद बाघ को अंग्रेजों ने जेल से बाहर निकालकर इसी स्मारक स्थल पर पेड़ से बांधकर गोली मार दी थी। उनकी कुर्बानी को कतई नहीं भुलाया जा सकता है। शहीद बाघ ने देशभक्ति का जो जज्बा कायम किया उसकी मिसाल कहीं भी नहीं मिल सकती है। आज के युवा जो अपने क‌र्त्तव्य के विपरीत चल रहे हैं उनको बाघ जैसे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष मदन राम, शहीद के पुत्र वंशीधर, भुवनेश्वर पासवान, अच्छे लाल आचार्य, वीके प्रसाद, राम नरेश प्रधान, अमर पासवान, राजेश्वर राम, महफूज आलम, शिव कुमार, रश्मि, राजन आदि ने शहीद बाघ को श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment