Wednesday, December 16, 2009

गरीबों की सेवा सा धर्म नहीं धरती पर!

बेरूआरबारी (बलिया), निप्र ।गरीबों, पीड़ितों की सेवा से बढ़कर इस धरती पर कोई बड़ा धर्म नहीं है। गरीब व पीड़ित व्यक्ति को सहायता प्रदान करने से स्वयं को संतुष्टि मिलती है।

यह बातें क्षेत्र के शोकहरण नाथ असेगा मंदिर पर क्षेत्र के बरवा, देल्हुआ, मिड्ढा, सूर्यपुरा, धनौती, असेगा आदि गांवों में कम्बल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के मध्य प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहीं। कहा कि असेगा की इस आध्यात्मिक धरती पर गरीबों में कम्बल वितरण करके मुझे काफी संतुष्टि मिली है। श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से भी गरीबों, पीड़ितों के सहयोग में आगे आने की अपील की। इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी व व्यवसायी सुनील सर्राफ ने कहा कि देश में गरीबों की संख्या बहुत है। यह शर्म की बात है। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबों व पीड़ितों को सहायता प्रदान करना एक सराहनीय कदम है। सर्राफ ने अन्त में उपस्थित समाजसेवियों से ऐसे पुनीत कार्यो में भरपूर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह, अंजनी सिंह, भोली सिंह, मंटू सिंह, मदन गिरि आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा के ब्लाक अध्यक्ष रामायण सिंह ने की तथा संचालन युवा नेता सुनील कुमार सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment