Monday, March 6, 2017

एनडीए में चयनित हो सचिन ने बढ़ाया मान

मेहनत व संकल्पित प्रयास कठिन लक्ष्य को पाने से रोक नहीं सकती है। #राष्ट्रीय #रक्षा #अकादमी (#एनडीए) की परीक्षा में #सचिन ने अपने पहले ही प्रयास में #फाइटर #पायलट के पद पर चयनित होकर परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र का मान गर्व से ऊंचा कर दिया है। नगर के वार्ड सं.तीन निवासी व्यापारी #कृष्ण #कुमार #मद्धेशिया के दूसरे नंबर की संतान #कुमार #सचिन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा #बिल्थरारोड व #रसड़ा से ग्रहण की थी। सचिन हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई के लिए #सैनिक #स्कूल #घोड़ाखाल #उत्तराखंड चले गए। देश रक्षा सेवा की परीक्षा एनडीए में #बरेली से शामिल होकर #फाइटर #पायलट पद पर चयनित हुए। #सचिन की इस उपलब्धि से परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरी तरह से व्यापारिक जगत से जुड़े इस परिवार में सरकारी नौकरी पाने वाले सचिन पहले सदस्य हैं। सचिन ने इस सफलता के पीछे दादा #वशिष्ठ #नारायण #मद्धेशिया के आदर्श व पिता #कृष्ण #कुमार #मद्धेशिया के भावनात्मक सहयोग को अहम बताया। कहा कि बड़े भाई #अभिषेक द्वारा हौसला बढ़ाते रहने की बदौलत ही पढ़ाई के दौरान हिम्मत को कभी टूटने नहीं दिया।