
फेफना निवासी नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत परशुराम मिश्र के पुत्र धनंजय मिश्र ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के अपने पहले प्रयास में ही हासिल की है। धनंजय ने नागाजी विद्यालय माल्देपुर से हाईस्कूल व इंटर उत्तीर्ण करने के बाद एनआइटी इलाहाबाद से इलेक्ट्रिल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। उसी वर्ष उसने बीएचइएल (भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड) में इंजीनियर के रूप में नियुक्ति पा ली थी। उसकी कामयाबी पर नागाजी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण सिंह के नेतृत्व में संस्थान में मिठाई बांटी गई।