बलिया। चौबीस घंटे के अंदर घाघरा के जलस्तर में आधा मीटर वृद्धि होने से नदी का दबाव बंधे पर बनता जा रहा है। नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते बंधे से नीचे बना लाचिंग एप्रन घाघरा के जल में डूब गया। बंधे के उस पार बिहार की तरफ नदी का बहाव एक से दो किमी चौड़ा होने से नदी के बीच में बना बालू का टिला डूब गया है। शिवपुर सेमरा व मांझा में घाघरा के दबाव व कटान को देखते हुए तटवर्ती ग्रामीण काफी आतंकित हैं। टीएस बंधा के दतहां में प्रधानमंत्री सड़क के सामने बना ठोकर व तिलापुर में डेन्जर जोन में बने लाचिंग एप्रन तथा पिचिंग के शत प्रतिशत पूर्ण होने से इस बार बंधा सुरक्षित है। दतहां से पश्चिम बने आधा दर्जन ठोकरों का पीचिंग कार्य कहीं 10 प्रतिशत तो कहीं 25 प्रतिशत अधूरा है। सहायक अभियंता दयाशंकर सिंह ने बताया कि एप्रन के पीचिंग का काम अब भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। श्री सिंह ने बताया कि दतहां से पश्चिम नदी की धारा उत्तर पूरब होने से बंधा पूरी तरह सुरक्षित है। पानी के बढ़ाव को देखते हुए बंधे पर 24 घंटे चौकसी बरती जा रही है।
ठेकेदारों में आक्रोश
रेवती : घाघरा के बाढ़ व कटान से बचाव हेतु वर्ष 2008 में फ्लड फाइटिंग के तहत हुए कार्य का लाखों रुपया बकाया होने से ठेकेदारों में आक्रोश व्याप्त है तथा बंधा का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। अधिशासी अभियंता बाढ़ व सिंचाई एसएन द्विवेदी ने बताया कि ठेकेदारों को बकाया भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। कुछ लोगों का पेमेंट हो चुका है। शेष लोगों का पेमेंट भी जल्द कर दिया जायेगा।
Saturday, August 1, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment