बलिया । गंगापार दियरांचल स्थित शिवपुर दीयर, जवही दीयर, सोमाली, परानपुर, नौरंगा, भुवाल छपरा के ग्रामों में कतिपय फर्जी कम्पनियों द्वारा कम कीमत पर सोलर लाइट व सोलर लालटेन उपलब्ध कराने का सब्जबाग दिखाकर पैसा वसूल किया जा रहा है। ऐसी कम्पनियों के संयंत्रों की क्रियाशीलता विश्वसनीय नहीं है।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी नेडा प्रेमशंकर सिंह ने सभी को इस तरह की बाहरी कम्पनियों के क्रिया कलापों से सचेत रहने को कहा है। कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन कम्पनियों के भरोसे पैसा जमा कर संयंत्र प्राप्ति के उपरान्त ठगा जाता है तो उसके लिए परियोजना कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा। श्री सिंह ने बताया कि शिवपुर दीयर का पुरवा एवं सोमाली, परानपुर, दीयर भांगर, बांसडीह का विद्युतीकरण सौर ऊर्जा विभाग द्वारा किए जाने का प्रस्ताव परियोजना स्तर पर तैयार कर भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। परियोजना स्वीकृति प्राप्त होते ही सम्बन्धित ग्रामवासियों को अवगत करा दिया जायेगा।
Thursday, August 6, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment