बलिया। वर्षो से इस समाज में अधिवक्ताओं की भूमिका अग्रणी रही है। चाहे वह राष्ट्र निर्माण का सवाल हो या राजनीति में, इस जजी में केवल बेंच का ही नहीं बल्कि बार की भी अपनी नैतिक व विधिक जिम्मेदारी होती है।
उक्त उद्गार जिला जज आरपी शुक्ला ने सेंट्रल हाल में आयोजित क्रिमिनल एण्ड रेवन्यू बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। इसके पूर्व अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार राम ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संविधान की मर्यादा के अनुरूप चलने की राह दिखायी। इसी क्रम में निर्वाचन अधिकारी हरेन्द्र सिंह ने सर्वप्रथम नव निर्वाचित अध्यक्ष अंशुमान पाण्डेय व महासचिव राजेन्द्र सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। नव निर्वाचित अध्यक्ष अंशुमान पाण्डेय ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय, महासचिव राजेन्द्र सिंह व कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार समेत छ: निर्विरोध पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसी क्रम में एसीजेएम प्रथम अनिल कुमार यादव ने कविता प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय केपी सिंह, तृतीय जज राधेश्याम सिंह, सीजेएम पृथ्वीपाल सिंह यादव, जेएम प्रथम एके गौतम, जेएम द्वितीय, पवन कुमार राय के अलावा अधिवक्ताओं में हंसराज तिवारी, शिशुपाल सिंह, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द्र कुमार सिंह, मुरली मनोहर सिंह, अभिमन्यु सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, शैलेश कुमार सिंह, रामकृष्ण यादव, अशोक सिंह, मारकण्डेय सिंह, विवेक मोहन श्रीवास्तव, रतन प्रकाश मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, जेपी सिंह, हरेन्द्र सिंह, अजय राय, विनय राय, जेपी पी यादव, सूर्यवंश सिंह आदि लोग मौजूद रहे। संचालन कौशल कुमार सिंह ने किया। चुनाव अधिकारी हरेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Thursday, August 20, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment