बलिया । डा.गणेशी प्रसाद प्रौद्योगिकी संस्थान के सैकड़ों छात्रों ने अपने प्राचार्य प्रदीप राय की अगुवाई में मंगलवार को जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन दिया।
इस दौरान हर छात्र का चेहरा मुरझाया हुआ था और सभी पर यही भाव उभरे थे कि आखिर उनका कसूर क्या है? बता दें कि सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर डा. गणेशी प्रसाद प्रौद्योगिकी संस्थान को सील कर दिया गया था। अपना भविष्य अधर में लटकता देख संस्थान के छात्र सड़क पर उतर कर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करते रहे।
बता दें कि इस संस्थान में बीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अब तक हजारों रुपये खर्च किये हैं। साथ ही डोयेक संस्थान के तहत यहां ए व ओ लेवल, बीसीए, पीजीडीसीए, एमसीए सहित अन्य कोर्स संचालित हो रहे हैं जिसमें सैकड़ों छात्रों ने दाखिला करा रखा है।
सनद रहे कि संस्थान जिस कमरे में चल रहा है वह वर्ष 2002 से ही शहीद स्मारक न्यास से आवंटित था। प्रशासन ने करार के मुताबिक वहां कार्य न होने के कारण आवंटन रद कर इसे सोमवार की शाम सील कर दिया था।
Tuesday, August 18, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment