Thursday, August 27, 2009
विश्व भोजपुरी सम्मेलन: मारीशस जाएंगे डा. दिग्विजय !
बलिया । मारीशस में आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में भाग लेने के लिए बलिया से डा. दिग्विजय सिंह को आमंत्रित किया गया है। कमला देवी बाजोरिया डिग्री कालेज दुबहर में हिन्दी के प्रवक्ता डा. सिंह 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक मारीशस प्रवास पर रहेगे। इस दौरान वे विश्व भोजपुरी सम्मेलन में भोजपुरी लोककला और लोक संस्कृति पर अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन में भोजपुरी भाषी लोगों की आर्थिक सामाजिक व राजनैतिक पक्ष पर भी चर्चा होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment