रसड़ा (बलिया) । चिलकहर विधान सभा क्षेत्र के सपा विधायक सनातन पाण्डेय ने गुरुवार को सूखा पीड़ित किसानों से व्यापक सम्पर्क करने के बाद बताया कि प्रदेश सरकार सूखा पीड़ितों के प्रति उदासीनता बरतते हुए उन्हे भुखमरी के कगार पर ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वाचल में भीषण सूखा से जहां 90 प्रतिशत से अधिक किसान धान की खेती में फसल सूखने से अपनी पूंजी भी गवा चुके है वहीं उनके समक्ष आर्थिक तंगी, खाद्यान्न तथा पशु चारा की समस्या ने एक भयावह स्थिति उत्पन्न कर दी है। शासन द्वारा राहत के नाम पर अब तक किसानों को फूटी कौड़ी भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है।
उन्होंने शासन से तत्काल राहत कार्य चलाने की वकालत करते हुए किसानों के हित में बकाया ऋणों एवं अन्य सरकारी देयों को माफ करने तथा सूखा के मद्देनजर ग्रामीण अंचलों में समुचित विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की बात तो करती है किन्तु सूखा के सवाल पर सरकार द्वारा बरती जा रही उदासीनता ने इस बात को उजागर कर के रख दिया है कि सरकार गांवों में रहने वाली आबादी का हित नहीं करना चाहती।
Friday, August 28, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment