फेफना (बलिया)। जब तक इंसान अपने कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक नहीं होगा तब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सकता है। उक्त बातें अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने फेफना उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बतौर अतिथि कहीं। श्री कुमार ने कहा कि आज गांवों में व्याप्त सभी समस्याओं का निस्तारण केवल जागरूकता से हो सकता है। नरेगा, मिड-डे-मील, पेंशन तथा आवास सम्बंधित परियोजनाओं की पूरी जानकारी जब इंसान को हो जायेगी तो प्रधान के लिए मनमाना कर पाना सम्भव न होगा।
श्री कुमार ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि राशन की दुकान में घटतौली सहित अन्य की शिकायत उपभोक्ता फोरम में की जा सकती है। इससे पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों ने नरेगा, आवास, पेंशन, शौचालय तथा मिड-डे-मील से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को रखा। नरेगा की विभिन्न समस्याएं शिविर में छायी रहीं। श्री कुमार ने कहा कि छोटे-मोटे विवादों को आपसी सूझबूझ के द्वारा सुलझाया जा सकता है। यदि इससे सम्भव न हो तो लोक अदालत में इन वादों को प्रस्तुत किया जा कसता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय पवन कुमार राय तथा सिविल जज पूर्वी आजाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर फेफना के प्रधान हीरालाल, मुन्नी लाल, रामेश्वर, कुसुमी देवी, केशव गुप्ता, शम्भूनाथ गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, सदल बल उपस्थित रहे।
Monday, August 31, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment