बैरिया (बलिया), निप्र । राष्ट्र की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए जरूरी है कि शहीदों व सेनानियों के आदर्शो को आत्मसात किया जाय। विघटनकारी ताकतें आज सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का कुचक्र रच रही है। ऐसे में सरहदें भी सुरक्षित नहीं रह गयी है। इन परिस्थितियों में जरूरी है कि शहीदों के आदर्शो पर चलकर देशद्रोहियों के गलत मंसूबों को नेस्तनाबूद करते हुए सशक्त भारत का निर्माण किया जाय और यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह बातें मंगलवार को बैरिया बलिदान दिवस मनाये जाने के क्रम में यहां थाने के सामने बने शहीद स्मारक पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में कही गयीं। इस मौके पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों द्वारा फूल माला चढ़ाकर 18 अगस्त सन् 1942 के क्रांति वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
सर्वप्रथम थानाध्यक्ष बैरिया उमेश कुमार पांडेय द्वारा परम्परागत तरीके से पूजा पाठ करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात नेताओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने का क्रम शुरू हुआ। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में सांसद नीरज शेखर, विधायक सुभाष यादव, पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, नागेन्द्र सिंह, द्वाबा विकास मंच के संयोजक सुरेन्द्र सिंह, आनंद बिहारी यादव, अरविंद सेंगर, शैलेश सिंह, राजेन्द्र यादव, ददन राम, अमर पासवान, राजन राम, तारकेश्वर पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, विजय बहादुर सिंह आदि शामिल रहे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तराधिकारी संगठन द्वारा सेनानी राधिका मिश्र की अगुवाई में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोकर्ण गिरि तथा संचालन उत्तम पांडेय ने किया।
Tuesday, August 18, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment