बलिया वर्तमान सूखा की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत धान, गेहूं एवं दलहनी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि के लिए सिंचाई की उचित व्यवस्था सुलभ कराने हेतु 10 हार्स पावर तक आईएसआई मार्का के डीजल, विद्युत चालित पम्पसेट क्रय करने पर मूल्य 50 फीसदी या दस हजार रुपये जो भी कम हो अनुदान की सुविधा अनुमन्य होगी। यह जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी टीपी शाही ने बताया कि जनपद में 283 पम्पसेट वितरण हेतु 31 अगस्त 2009 तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र उनके कार्यालय में 61 ख खसरा खतौनी की प्रमाणित प्रति तथा ग्राम प्रधान से अपना प्रमाणित फोटो करा के संलगन् कर भेजें।
श्री शाही ने बताया है कि जनपद में बैरिया का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण ग्रे/डार्क घोषित है इसलिए वहां के कृषकों को यह सुविधा अनुमन्य नहीं है। पम्पसेट वितरण में लघु सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला कृषकों को वरीयता दी जायेगी। इसके अतिरिक्त उक्त योजनान्तर्गत कृषि में उपयोगी अन्य कृषि यंत्र यथा कोनोबीडर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50 फीसदी या अधिकतम तीन हजार अनुदान पर जीरो टील, सीड ड्रील, मल्टीक्राप प्लान्टर, पावर वीडर क्रय करने पर मूल्य का 50 फीसदी अधिकतम 15 हजार रुपये अनुदान देय है। रोटा वेटर क्रय पर मूल्य का 50 फीसदी अधिकतम तीस हजार रुपये अनुदान अनुमन्य है। बौछारी सिंचाई उपकरण, स्पिंकलर सेट वितरण पर प्रति सेट 7500 रुपये अनुदान प्रदान करने की व्यवस्था है। श्री शाही ने बताया है कि समस्त वितरित किए जाने वाले पम्पसेट एवं कृषि यंत्र के लाभान्वित कृषकों में 25 फीसदी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कृषकों का स्थान रहेगा।
Friday, August 7, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment