दूबेछपरा (बलिया), निप्र । स्थानीय अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज में लगभग तीन दशक से आरम्भ 93वीं बटालियन एनसीसी के 'बी' एवं 'सी' सर्टिफिकेट का प्रशिक्षण विभागीय अधिकारियों के चलते समाप्त कर दिये जाने के विरोध में प्रशिक्षुओं व छात्र नेताओं ने शुक्रवार को जमकर बवाल काटा। स्थानीय ढाले पर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 को जाम करते हुए चेतावनी दी कि प्रशिक्षण तत्काल शुरू नहीं कराया गया तो वे आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। प्रशिक्षणार्थियों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्रक में निवेदन किया है कि वे महाविद्यालय में 93वीं बटालियन एनसीसी का पहले से 'बी' सर्टिफिकेट एवं 'सी' सर्टिफिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे लेकिन इसे बंद कर देने से समस्या यह सामने आ गयी है कि वे आगे का प्रशिक्षण कहां और कैसे प्राप्त करेगे। ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। ऐसी स्थिति में तत्काल एनसीसी बहाल किया जाय। प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही महाविद्यालय के अन्य सामान्य छात्र भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये। पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्नं दो बजे तक सड़क जाम थी और दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी थी। तीन घटे के जाम के दौरान जनपद या द्वाबा का एक भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि जाम स्थल पर नहीं पहुंचा।
पीएन इंटर कालेज के अवकाश प्राप्त उपाचार्य सुरेन्द्र तिवारी ने छात्रों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया और दूबेछपरा बैंक डयूटी पर तैनात सिपाहियों ने उनका पत्रक बैरिया थानाध्यक्ष के यहां भेजवाया। चक्काजाम में रवीन्द्र कुमार तिवारी, राम बाबू, दिलीप कुमार वर्मा, मिथिलेश उपाध्याय, नीलेश मिश्र, मंटू सिंह, जितेन्द्र यादव, हलचल यादव, अभिषेक द्विवेदी आदि शामिल थे। इधर महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि एनसीसी के संदर्भ में जो भी जानकारी अधिकारियों ने मांगी थी उसका कागजात भेज दिया गया है। फिर भी जानबूझ कर यहां से एनसीसी तोड़ दिया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment