नगरा (बलिया), निप्र । राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन योजनांतर्गत जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी द्वारा विकास खण्ड नगरा अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर के किसान ओंकार सिंह के खेत पर आम का पौध लगाकर पौधरोपण कार्य का शुभारम्भ करते हुए किसानों को खेती के साथ बारी को भी विकसित कर लाभ उठाने को कहा। जिलाधिकारी ने अधिकाधिक किसानों को बागवानी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन योजनांतर्गत एक . हे.आम/अमरुद पौधरोपण करने पर आगणित धनराशि खर्च रुपये तीस हजार का 75 प्रतिशत अनुदान के रूप में 50:20:30 के अनुपात में निवेश के रूप में दिया जायेगा। पौधरोपण के दूसरे वर्ष 70 प्रतिशत पौध जीवित रहने की दशा में खर्च धनराशि का 20 प्रतिशत तथा तीसरे वर्ष लगायी गयी बागवानी में 90 प्रतिशत पौध जीवित रहने पर 30 प्रतिशत अनुदान भुगतान निवेश के रूप में किसान को दिया जायेगा।
इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी अशर्फी प्रसाद ने बताया कि औद्यानिक मिशन योजनांतर्गत किसानों को आम, अमरूद केला, मसाला, मिर्च व हल्दी की खेती पर भी अनुदान निवेश के रूप में दिया जाता है। सुल्तानपुर में ओंकार सिंह के 75 हे. खेत में 75 आम का पौध रोपित किया गया। किसानों को अपनी भावना से परिचित कराते हुए बागवानी की सुरक्षा के लिए अनुदान के रूप में कटीले तार पर सब्सिडी दिलाने का सुझाव दिया।
Thursday, August 27, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment