Friday, August 7, 2009
किसानों को 60 लाख का ऋण स्वीकृत !
रतसड़ (बलिया) । जन कल्याण रतसड़ के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक शाखा खड़सरा के सौजन्य से बाबा बीका भगत के पोखरा पर कृषि ऋण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र भर से आये साढे़ तीन सौ से अधिक किसान उपस्थित रहे। उक्त शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लगभग साठ लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। भारतीय स्टेट बैंक खड़सरा एवं सिकन्दरपुर शाखा के विपणन एवं वसूली अधिकारी विजय कुमार गुप्ता की मौजूदगी में शाखा बांसडीह व चोगड़ा तथा चितबड़ागांव के विपणन अधिकारी रानी कुमारी, सीतेश सिंह का स्वागत फैय्याज अहमद, प्रवीण कुमार सिंह, अवधेश पाण्डेय द्वारा माल्यार्पण कर के किया गया। कृषि ऋण शिविर के आयोजन में नरेगा प्रकोष्ठ के जोनल चीफ अबुल कुरैश दिलवर सहित फैयाज अहमद, प्रवीण कुमार सिंह, सुनील कुमार शर्मा, बरमेश्वर गिरि, नरेन्द्र सिंह, महावीर शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment