रसड़ा (बलिया)। यूनियन बैंक की बलिया शाखा द्वारा स्थापित एटीएम मशीन इन दिनों उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गयी है। यहां उपभोक्ताओं के कई बार प्रयास के बाद भी पैसा नहीं निकलता या कई बार निकाले गये धन से अधिक की धनराशि खाते में घट जाता है।
ऐसा ही वाक्या रसड़ा नगर के सैयद अली वशीर जैसी के साथ घटी है। इसकी शिकायत उन्होंने शाखा प्रबन्धक सहित सम्बन्धित अधिकारियों से करते हुए बताया है कि 12 अगस्त को उनके द्वारा एटीएम मशीन से पहली बार 10 हजार रुपये निकालने के लिए मशीन में अंकन किया गया किन्तु पैसा नहीं निकल पाया और उन्होंने तत्काल कैंसिल कर दिया। दूसरे प्रयास में उसी दिन पुन: 10 हजार रुपये निकालने का प्रयास किया गया तो उन्हें 10 हजार रुपये तो अवश्य प्राप्त हुए परन्तु रशीद में 11500 रुपये का आहरण दर्शाया गया। बताया कि 17 अगस्त को जब उनके द्वारा खाता चेक किया गया तो खाता से 21500 रुपये का आहरण दर्शाया गया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से अपने खाता संख्या 533 में गलत आहरण के रुपये 11500 को पुन: जमा कराने की मांग की है।
Wednesday, August 19, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment