Tuesday, August 18, 2009

क्रांति माह की चिंगारी नेस्तनाबूत कर देगी सरकार को !

बलिया । पूर्वाचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नगेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि छात्र संघ बहाली के लिए क्रांति माह अगस्त में शहीदों की भूमि से उठने वाली चिंगारी प्रदेश सरकार को नेस्तनाबूत कर देगी। इसके तहत 26 अगस्त को कलेक्ट्रेट में विशाल प्रदर्शन कर शासन को चेतावनी दी जायेगी। श्री झुन्नू कुंवर सिंह पीजी कालेज में छात्र समस्याओं को लेकर हुई संघर्ष समिति की बैठक में बोल रहे थे। कहा कि इस क्रूर सरकार ने छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है। तीन वर्षो से लगातार छात्र संघ चुनाव की मांग की जा रही है। इस सरकार के कान में जूं तक नहीं रेग रही है। संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष संयोजक मानवेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार तत्काल छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करे स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की बढ़ी हुई फीस वापस ली जाय, छात्र संख्या देखते हुए 30 प्रतिशत सीट बढ़ायी जाय तथा विद्युत अनियमित आपूर्ति समाप्त की जाये। कहा कि छात्रों के सामने संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं रह गया है। छात्र संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह टिकूं ने कहा कि अपनी बुनियादी मांगों को हम संघर्ष के बल पर हासिल करना बखूबी जानते हैं। छात्रों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर छात्र नेता अरूण कुमार सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, बृजेश कुमार सिंह, श्रीकांत यादव, रवि शंकर ओझा, रणवीर सिंह सेंगर, संतोष पाण्डेय, वीरेन्द्र धुसिया, राणा प्रताप यादव दाढ़ी, अरूण मणि, विनय शर्मा, संतोष सिंह, रजनीश पाण्डेय, गोविन्द पाठक, गोलू सिंह, सुधीर सिंह, भईया आनन्द सिंह, शक्ति प्रताप सिंह, धनन्जय सिंह विसेन, जावेद कमर खां, ब्रह्मानंद सिंह बंटी, रामा कांत विधायक आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता राकेश सिंह टिंकू व संचालन मानवेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment