बलिया। आज के परिवेश में मानवता जहां तार-तार होती नजर आ रही है, लोगों का एक दूसरे पर से विश्वास टूटता जा रहा है वहीं कुछ लोग इस दौर में भी ईमानदारी को जिंदा रख समाज के लिए मिसाल बने है। इसका एक उदाहरण टेम्पो चालक विजय कुमार वर्मा है। विजय ने एक महिला के हजारों रुपये मूल्य का सामान से भरा बैग व मोबाइल सेट जो रास्ते में लावारिस पड़ा मिला था, उसे लौटाकर यह पेश कर दिया कि ईमानदारी अभी जिंदा है।
बता दें कि टेम्पो चालक विजय कुमार वर्मा सुरेमनपुर से टेम्पो लेकर बैरिया आ रहा था। रानीगंज-बैरिया के बीच सड़क किनारे सामानों से भरा एक बैग मिला, जिसे उठाकर ले आया और बैरिया टेम्पो पड़ाव पर व्यवस्थापक शैलेश सिंह के साथ बैग के वारिस का पता लगाने का प्रयास किया किन्तु पता नहीं लग सका। बाद में वह बैग बैरिया पुलिस चौकी के सिपाही उमाशंकर राय के हवाले कर दिया। बैग को जब उमाशंकर राय ने खोला तो उसमें एक नोकिया का मोबाइल सेट 1680, पांच सौ रुपये नकद, एक अंगूठी व चार लेडीज सूट सहित अन्य सामान थे जिसे उन्होंने शैलेश सिंह की ही सुपुर्दगी में दे दिया। लगभग एक माह की तलाश के बाद बैग की मालिक मधु वर्मा पुत्री श्रीनाथ वर्मा बैरिया पच्छिम टोला को सिपाही उमाशंकर राय ने ढूंढ निकाला और उन्हें सोमवार को पूरा सामान लिखा-पढ़ी के बाद सौंप दिया। मधु वर्मा ने बताया कि वह वाराणसी एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद 30 जून को वापस लौट रही थी कि उनका बैग कहीं गिर गया था और वह इसकी आस छोड़ चुकी थीं।
Monday, August 3, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment