बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के हल्दीरामपुर गांव स्थित श्री लालमणि ऋषि इण्टर कालेज के प्रिंसिपल को कालेज के ही एक कर्मचारी ने जान से मारने की धमकी दी, वह भी स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन।
इसे लेकर कालेज प्रिंसिपल मुखराम प्रसाद ने स्थानीय उभावं थाना पुलिस से लिखित शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगायी है। तुरंत हरकत में आयी पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
प्रिंसिपल के अनुसार उन्हे जान से मारने की धमकी देने वाला कालेज का ही सहायक अध्यापक है। घटना के दिन वे अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे झण्डोत्तोलन व बच्चों को मिष्ठान वितरण के बाद जब सभी बच्चे घर चले गये और वे अपने आफिस मे बैठे थे जहां एकाएक कालेज के सहायक अध्यापक सामने आये और वेतन निकालने को लेकर दबाव बनाने लगे। इसका प्रतिवाद करने पर एकाएक भड़क गये। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुये निकल गये।
वहीं पुलिस प्रशासन उक्त घटना को कालेज की विभागीय खींचतान एवं प्रिंसिपल व शिक्षकों के बीच जारी नूरा-कुश्ती का परिणाम के रूप में देख रहा है।
Wednesday, August 19, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment