इन्दरपुर (बलिया)। गड़वार-नगरा मार्ग के बलेसरा चट्टी पर शुक्रवार को दोपहर मे ट्रक से कुचलकर पूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मध्याह्न 12 बजे छिब्बी ग्राम थाना रसड़ा निवासी अवकाश प्राप्त हवलदार पारस यादव अपने पौत्र सोनू के साथ अपनी मोटरसाइकिल यूपी 60 एफ 4011 से हनुमानगंज बहू को तीज पहुंचाने जा रहे थे कि बलेसरा चट्टी पर बारिश के कारण फिसल कर उनकी मोटर साइकिल सड़क पर पलट गयी। इतने में सामने से आ रही एक ट्रक के पहिए के नीचे उनका सिर आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना में जहां पौत्र सोनू बच गया वहीं पारस यादव की मौत से सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गयी। घटना के तत्काल बाद चौकी प्रभारी ताखा देवेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर ट्रक व मोटर साइकिल को कब्जे में ले लिया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
Saturday, August 15, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment