बलिया । सूखे से निपटना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा वर्तमान परिवेश पर बड़ी बारीक नजर रखी जा रही है। उक्त बातें सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर मुक्तेश्वर सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को बताई।
श्री सिंह ने ग्राम विकास बैंक की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि बैंक अपनी सफलता के सोपान पर चढ़ता जा रहा है। श्री सिंह के अनुसार बैंक ने इस वर्ष अधिक कर्ज दिया था और उसके सापेक्ष किसानों ने भी वापसी ईमानदारी से की। युवा जिलाधिकारी के साथ जिला की विकास गति को जोड़ते हुए कहा कि यह भी शासन की सोची समझी रणनीति है। प्रेसवार्ता के दौरान श्रीनिवास मिश्र, दिनेश्वर गिरि, त्रिलोकी पाण्डेय, चन्द्रकेश सिंह, सतन यादव, लालबाबू पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
Tuesday, August 11, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment