Friday, August 14, 2009
स्वाइन फ्लू को लेकर गम्भीर हुआ स्वास्थ्य विभाग !
बलिया। स्वाइन फ्लू को लेकर अब संबंधित महकमा सतर्क हो गया है। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को आयोजित सेमीनार में इस संबंध में मंथन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सकों का यह दायित्व है कि वे इस रोग के प्रति गम्भीर हो जाएं और संदिग्ध मरीजों को आइसोलेटेड वार्ड में रखकर जांच हेतु उनके नमूने प्रेषित करे तथा पुष्टि होने पर माकूल इलाज करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरवी सिंह ने आपात कालीन कक्ष में आयोजित इस सेमीनार में कहा कि स्वाइन फ्लू के लक्षण से मिलते जुलते मरीजों से उसका वातावरणीय इतिहास जरूर जानें और यदि आवश्यक हुआ तो उसका नमूना भी लें। सेमीनार में डा. डीके श्रीवास्तव ने कहा कि स्वाइन फ्लू के रोगी यदि चिह्नित हों तो आम आदमी कम से कम उससे एक मीटर की दूरी बना कर रखे तथा उसके आस-पास किसी को जाने से रोकें। मरीज को चिकित्सालय में तत्काल भर्ती कराना होगा। सिफ्ला कम्पनी द्वारा आयोजित इस सेमीनार में स्वाइन फ्लू से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। सेमीनार में डा. पीके सिंह गहलौत, डा. मिथिलेश सिंह, डा. डब्लू जमाली, डा. जेपी सिंह, डा. जीसी मौर्या, डा. एके सिंह, डा. एस प्रसाद आदि चिकित्सकों की सहभागिता रही। संचालन डा. बीके गुप्ता ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment