Friday, July 31, 2009
घाघरा के बढ़ते जलस्तर से कटान शुरु !
बलिया। घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही क्षेत्र में अनेक गांवों में तेज कटान होने लगा है। क्षेत्र के कुतबगंज स्थित राजभर बस्ती के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है जबकि कठौड़ा गांव के प्रभुनाथ चौधरी के मकान के उत्तर तरफ कटान के कारण वहां लगे बाग की आराजी व पेड़ कट कर नदी में समाहित होते जा रहे हैं। सूचना दिए जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कटान को रोकने हेतु अब तक कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से दोनों गांवों के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है। उधर गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कठौड़ा सत्येन्द्र चौधरी द्वारा कटान की गम्भीरता के बारे में सूचना दिए जाने पर देर शाम सहायक अभियंता बाढ़ बीसी प्रसाद ने कटान स्थलों का निरीक्षण कर उसे रोकने हेतु व्यवस्था कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। श्री सिंह के कटान स्थल पर पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने उन्हे घेर कर उपेक्षा के खिलाफ आक्रोश जताया। इस पर एक दो दिन में ही कटान रोकने हेतु व्यवस्था कराने का उन्होंने आश्वासन दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment