Friday, July 10, 2009
चले कांवरिया बाबा धाम !
दूबेछपरा (बलिया)। पवित्र मास श्रावण शुरू होते ही द्वाबांचल के विभिन्न क्षेत्रों से देवघर स्थित बाबा बैजनाथ का अभिषेक एवं पूजन-अर्चन हेतु कांवरियों का जत्था जाना शुरू हो गया है। स्थानीय श्री कन्हई ब्रह्म बाबा कांवरिया संघ के तत्वावधान में 51 कांवरियों का पहला जत्था श्रावण मास के प्रथम दिन बुधवार को बोल बम के नारे के साथ धाम के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान केसरिया रंग में सराबोर कांवरियों द्वारा किये गये बोल-बम के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। पूरे सावन मास तक कांवरियों का जत्था 'बोल बम के नारा बा, इहे एक सहारा बा..।' गाते हुए बाबा धाम आते-जाते है और लम्बी यात्रा कब समाप्त हो जाती है किसी भक्त को पता भी नहीं चलता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment