बलिया। आल इण्डिया स्टूडेट्स एसोसिएशन (आइसा) के साथ छात्र नेताओं की संयुक्त बैठक टीडी कालेज के छात्रसंघ भवन में हुई जिसमें स्नातक तथा स्नातकोत्तर की फीस वृद्धि करने के विरुद्ध छात्र आंदोलन की रणनीति पर विचार किया गया। अध्यक्षता करते हुए टीडी कालेज के छात्र नेता अभिषेक सिंह (रंजन) ने कहा कि 24 जुलाई को जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा। बैठक में छात्र नेता सूफीयान ने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार शिक्षा के बाजारीकरण का काम कर रही है। जिससे गरीब छात्रों को पठन-पाठन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बैठक में सतीशचंद्र कालेज से विशाल प्रताप सिंह, रजनीश पाण्डेय, वीरलाल यादव, सुधीर ओझा राणा, अजय यादव, सनी सिंह, सम्राट सिंह, पंकज वर्मा, टीडी कालेज से उपेंद्र पाण्डेय, बबलू यादव, हरिशंकर राय, विवेकानंद राय, रूपेश चौबे, कन्हैया यादव, मनोज यादव, देवेंद्रनाथ राय बीटर, कुंवर जी, आगसा के मनोज कुमार गोंड, मिन्टू खां, कमल पाण्डेय, लाला प्रसाद, दिलीप सिंह, कुंवर सिंह महाविद्यालय के अरविंद कुमार गोंड तथा दुबहड़ डिग्री कालेज से छात्र नेता बीके सिंह उपस्थित रहे।
Wednesday, July 22, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment