बैरिया (बलिया)। भोजापुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्येन्द्र पांडेय को सोमवार को बैरिया बाजार में बैरिया के थानाध्यक्ष द्वारा निर्मम पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने डीजीपी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को प्रतिवेदन देकर इसके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
निर्मम पिटाई से लहूलुहान सत्येन्द्र पांडेय का कहना है कि थानाध्यक्ष ने अकारण बैरिया बाजार में लाठी-डंडे से पिटाई कर मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल की है। सत्येन्द्र पांडेय ने थानाध्यक्ष पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हे न्याय नहीं मिला तो वह थाना के गेट पर जाकर आत्मदाह कर लेंगे।
इधर द्वाबा विकास मंच के संयोजक सुरेन्द्र सिंह, जगदेवां के प्रधान सतन यादव, लोजपा नेता विनोद सिंह, सपा नेता विनायक मौर्य व शैलेश सिंह ने थानाध्यक्ष के इस कृत्य की निंदा करते हुए उक्त प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।
Tuesday, July 14, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment