बलिया। उच्चाधिकारियों द्वारा बालिका निकेतन निधरिया के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका रेशमी श्रीवास्तव अनुपस्थित पायी गयीं। बताया गया कि कहीं गयी हुई है तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बालिका निकेतन का भवन अत्यधिक गंदा तथा जगह-जगह टूटा दिखने पर जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी द्वारा पूछने पर बताया गया कि धनावंटन का प्रस्ताव मांगा गया है परन्तु धन अभी तक प्राप्त न होने के कारण कार्य नहीं कराया जा सका है।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात रंजन राय को निर्देशित किया कि उनके माध्यम से धन की मांग हेतु पत्र भेजा जाय। जिलाधिकारी को बताया गया कि बालिका निकेतन की महिला कर्मी राधिका को जिला प्रोबेशन कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है जिससे डयूटी में असुविधा हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कर्मी को वापस करने के आदेश देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करे तथा बच्चों के खान-पान एवं अन्य व्यवस्था सहित सफाई पर विशेष ध्यान दें। जिला जज आरपी शुक्ला, पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश सीजेएम व उपजिलाधिकारी सदर भी निरीक्षण के दौरान साथ रहे।
Friday, July 24, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment