Wednesday, July 15, 2009
ग्यारह सूत्री मांग को लेकर अमीनों का धरना !
बलिया। प्रांतीय संघ के निर्देशानुसार 11 सूत्री मांगों के साथ-साथ एक सूत्री जनपद की मांग की पूर्ति हेतु जिला अमीन संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया गया। सभा का संचालन प्रभारी जिलामंत्री लालबाबू यादव ने किया। सभा स्थल पर आकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि की हैसियत से नगर मजिस्ट्रेट देवकृष्ण तिवारी ने ज्ञापन लिया। सभा में सत्यदेव तिवारी, सुरेश राम, सुरेश सिंह, रामानंद चौबे, देवेंद्र सिंह, आनंदशंकर पाण्डेय ने विचार व्यक्त किया। 21 जुलाई 09 को जिला मुख्यालय पर 10 बजे दिन से उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ जनपदीय इकाई के आम सभा की बैठक में सदस्यों को शत-प्रतिशत उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment