Wednesday, July 1, 2009
जुलूस निकाल किया प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन, पत्रक सौंपा
बलिया। हनुमानगंज अंतर्गत अम्बेडकर ग्राम घोषित पटखौली (नगरी) के सैकड़ों ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर ग्राम प्रधान के खिलाफ नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को पत्रक दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि नरेगा में ग्राम प्रधान द्वारा जॉब कार्ड अपने पास रखकर ग्रामीणों का फर्जी दस्तखत करके उस पर पैसा उतार लिया गया है। प्राथमिक विद्यालय में समय से छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है तथा इंदिरा आवास एक ही व्यक्ति के लिए दो-दो बार बनवाया गया है तथा साथ में शौचालय भी बनवाया गया है। प्रधान ने आंगनबाड़ी में चुपके से अपनी पत्नी को नियुक्ति कर लिया है साथ में ग्राम सभा की जमीन पर अपने पट्टीदारों को ही पट्टा कराकर कब्जा करा लिया है। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो ग्राम संगठन के माध्यम से संघर्ष का रास्ता अपनायेंगे। जुलूस में ओम प्रकाश यादव, भृगुनाथ यादव, कुसुम देवी, गोविंद जी गुप्ता, शिवजी प्रसाद, राकेश खरवार, संतोष, अनिल प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment