Sunday, July 19, 2009
बाबा धाम जाने के अजब-अजब तरीके !
बलिया। बोल बम के नारा बा, बाबा ही एक सहारा बा के नारे के बीच बाबा धाम के लिए कंवारियों के जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। बाबा के भक्त वहां तक पहुंचने के लिए किसी भी साधन से चल पड़ते है। दूसरी सोमवारी को लेकर इधर बाबा बालेश्वर समेत अन्य मंदिरों को सजाया जा रहा है। गेरूआ वस्त्रधारी महिला, पुरुष व बच्चे कांवर लेकर बाबा के दरबार में हाजरी बजाते के लिए हर कदम आगे बढ़ते जा रहे है। पूरा नगर शिवमय हो गया है। गंगा तट की तरफ देर शाम से ही कांवरिये रवाना हो गये। रास्ते में जो भी वाहन मिला उसी पर सामान रख सवार हो गये और नाचते गाते चल दिये बाबा धाम की ओर।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment