Saturday, July 18, 2009
वकीलों ने फूंका प्रदेश की मुख्यमंत्री का पुतला !
बलिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की गिरफ्तारी का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के वकीलों ने क्रिमिनल बार एसोसिएशन के सभागार के सामने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के पश्चात सभागार में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के सचिव एडवोकेट नवीन सिंह ने कहा कि प्रदेश में जगलराज कायम है और मुख्यमंत्री अपने बुरे दौर की ओर अग्रसर हैं। बैठक में योगेन्द्र सिंह, नन्दलाल सिंह, रामपाल तिवारी, विनायक राय, मणीन्द्र मिश्रा, अभिमन्यु सिंह सीपी सिंह, रामधीन यादव ने विचार व्याप्त किये। संचालन नन्द लाल सिंह ने किया। बैठक के पश्चात सभी वक्ताओं ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा जिसमें सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment