बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बलिया के तत्वावधान में 10 बजे स्थानीय शहीद पार्क चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला पहनाकर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं तानाशाह कार्य प्रणाली के विरुद्ध क्रमिक अनशन प्रारम्भ किया गया।
क्रमिक अनशन पर बैठने वालों को कांग्रेस के संगठन प्रभारी शम्भू शरण पथिक ने माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। क्रमिक अनशन पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डा. सैय्यद शुऐबुल इस्लाम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाहिद अली खां, कमेटी के सचिव जाकिर हुसैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सागर सिंह राहुल, नरेगा महामंत्री शिव प्रसाद उर्फ मैना राम, मुन्नी लाल राम बैठे। वक्ताओं ने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की मुखिया का पीएम बनने का सपना टूटने से वह बौखला गई हैं। उस बौखलाहट का परिणाम है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ घटित घटना। कांग्रेस जनों ने जोर देकर कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी होती है तो हम आंदोलन जारी रखेंगे तथा आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेसी सम्मान से जोड़कर इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगे।
Tuesday, July 21, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment