Saturday, July 11, 2009
आधी रोटी खायेंगे लेकिन पढ़ने जायेंगे !
बलिया। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत एनपीआरसी सहरसपाली में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय सहोदरा शिक्षा क्षेत्र दुबहर के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक रैली गांव-गांव में एक ही नारा शिक्षा से कल्याण हमारा, आधी रोटी खायेंगे लेकिन पढ़ने जायेंगे, अंधकार को क्यों धिक्कारे अच्छा है एक दीप जलायें, आदि नारों के साथ ग्राम सभा के प्रत्येक मजरों का भ्रमण कर बच्चों को जागृत किया। सुबह 8 बजे ग्राम प्रधान सर्वचंद राय व प्रधानाध्यापक शीला श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में विद्यासागर सहसमन्वयक, गोविंद जी, मुक्तेश्वर तिवारी, रामनाथ सिंह, शालिनी, गौरीशंकर ओझा व शिक्षा मित्र बंसती देवी का सराहनीय सहयोग रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment