Tuesday, July 14, 2009
कांवरियों की जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, कई घायल
मझौवां (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर गांव से बोल बम जाने वाली जीप लखी सराय (बिहार) के पास सोमवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गये। घायलों की चिकित्सा समीप के चिकित्सालयों में चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार बाबूबेल, बादिलपुर पोखरा से बोलबम जाने हेतु 17 कांवरियों ने प्रस्थान से पूर्व जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों का पूजन-अर्चन कर कमांडर जीप से बाबा बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। जीप ज्योंही लखीसराय के समीप पहुंची कि उसका अगला पहिया भ्रष्ट हो गया तथा वह असंतुलित होकर पलट गई। इसमें सवार बंधुचक बादिलपुर निवासी जयजयराम (60) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं राम दयाल यादव (40), अशोक यादव (26), डा. शिव कुमार यादव (40), शिवजी यादव (35), मुन्ना वर्मा (30), मनु सिंह (19), कन्हैया प्रजापति सभी निवासी बादिलपुर घायल हो गये। मृतक के शोक में मंगलवार को बादिलपुर ढाले की दुकानें बंद रहीं। उक्त जानकारी घायल मनु सिंह ने अपने दूरभाष संख्या 9792929234 पर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment