बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुकामी गांव के कुंवर टोली में सोमवार की शाम हुई युवक की हत्या से उबाल खाये व्यवसायियों ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरुद्ध बुधवार को बैरिया बाजार में स्थित अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। बाजार बंद होने से आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। व्यवसायियों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अंधाधुंध आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं और पुलिस सीधे-सादे लोगों को परेशान करने में लगी हुई है।
व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन को चेताया कि अगर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो व्यापारी आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेगे। बता दें कि मुकामी गांव के कुंवर टोली निवासी विजय मिश्र की हत्या कुछ लोगों द्वारा चाकुओं से गोद कर दी गई थी जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।
Wednesday, September 30, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment