बलिया। विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए नगर में विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया तथा अंत में टाउन हाल के मैदान में एक सभा करके गो रक्षा-ग्राम रक्षा के संकल्प हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया।
मोटरसाइकिल जुलूस टाउन हाल मैदान से शुरू होकर जिला चिकित्सालय, रामपुर महावल, चन्द्रशेखर नगर, बहेरी, चित्तू पाण्डेय चौराहा, टीडी कालेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा, हनुमान मंदिर रामपुर उदयभान, आनंद नगर, तीखमपुर, हरपुर मिड्ढी, काजीपुरा, भृगुआश्रम, कदम चौराहा, बालेश्वर मंदिर होते हुए पुन: टाउन हाल पहुंचा।
जुलूस में शामिल हजारों कार्यकर्ता 'गो हत्या बंद करो, गाय रक्षा देश की रक्षा' गाय की रक्षा कृषि की रक्षा, वंदेमातरम, वंदे गो-मातरम जैसे नारे लगा रहे थे। जुलूस में संघ परिवार के अलावे गायत्री परिवार, आर्य समाज, सिख संगत, आर्ट आफ लिविंग, पतंजलि योगपीठ से जुड़े अनेक कार्यकर्ता भी सम्मिलित थे। जुलूस में शामिल लोगों में सुरजीत सिंह, ब्रजनारायण राय, अरुण मणि, मनोज पाण्डेय, विनोद सिंह, डा.चन्द्रशेखर पाण्डेय, अक्षय ठाकुर, शिव कुमार कौशिकेय, संजय शुक्ल, डा.धर्मेन्द्र सिंह, राम कुमार तिवारी, नकुल चौबे आदि प्रमुख थे।
जुलूस के बाद हुई सभा की अध्यक्षता पूज्य संत रामबालक दास जी ने की। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने गो संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्प लिया। सभा को मणिराम मिश्र, रमेश राय, रामजी सिंह, गिरीश नारायण चतुर्वेदी आदि ने सम्बोधित किया। सभा का संचालन यात्रा के सह संयोजक रामायण सिंह ने किया।
बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार निकटवर्ती खपड़िया बाबा के आश्रम श्रीपालपुर से विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा का शुभारम्भ शनिवार को ब्रह्मचारी उमेशानंद जी व ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह के नेतृत्व में धार्मिक आयोजनों के साथ किया गया। सर्व प्रथम धार्मिक अनुष्ठान के साथ गो पूजन किया गया। इसके बाद विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा को वहां से रवाना किया गया। इस अवसर पर तहसील प्रचारक राकेश जी, सूर्य विक्रम सिंह, रमाशंकर सिंह, पवन पाठक, राज नारायण सिंह, मनोज सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
बताते चलें कि सन् 1952 में भी गो हत्या बंद कराने के लिए खपड़िया बाबा ने राम राज्य परिषद के साथ संसद भवन पर विरोध प्रदर्शन किया था।
Saturday, September 19, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment