बलिया। चन्द्रशेखर ट्राफी के लिए खेली जा रही 43 वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप में पुरुष व महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले पांच सितम्बर को यहां वीर लोरिक स्टेडियम में खेले जाएंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री अयोध्या पाल होंगे। शुक्रवार को खेले गये प्री क्वार्टर फाइनल व क्वार्टर फाइनल मैचों में महाराष्ट्र की टीमों ने जहां शानदार प्रदर्शन किया वहीं पुरुष वर्ग में रेलवे, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा महिलाओं में पाण्डिचेरी, केरल व पंजाब की खिलाड़ियों का प्रदर्शन अति सराहनीय रहा। कयास यही लगाये जा रहे है कि महाराष्ट्र की टीम खिताब पर कब्जा जमाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।
..तुम्ही सो गये दास्तां कहते कहते
बलिया: बड़े शौक से सुन रहा था जमाना तुम्ही सो गये दास्तां कहते कहते..। हर एक की जुबान पर यही अल्फाज थे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पर आये हर उस शख्स की आंखें नम थीं जो उन्हे करीब से जानता था। बात हो रही है मध्य प्रदेश खो-खो टीम के मैनेजर एमएस भट्ट की जिनकी मौत को चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद सामान्य बताया है। सीनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप के अंतर्गत चौथे दिन का खेल प्रारम्भ होने से पहले आयोजन समिति के पदाधिकारियों के अलावा देश के कोने-कोने से आये खिलाड़ियों व खेल जगत से जुड़े लोगों द्वारा उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पोस्टमार्टम हाउस पर उनके परिजन देर शाम को पहुंचे। उसके बाद उनके शव को जबलपुर ले जाने की कवायद शुरू हुई। इस मौके पर मध्यप्रदेश के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
Saturday, September 5, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment