Tuesday, September 8, 2009
राजस्व निरीक्षक के विरोध में निर्णायक संघर्ष का एलान !
बैरिया (बलिया)। स्थानीय तहसील में अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। अधिवक्ता राजकिशोर श्रीवास्तव को राजस्व निरीक्षण व अन्य द्वारा मारने-पीटने की घटना के बाद बैरिया पुलिस ने तहसील के सभी 82 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है। राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णा नन्द सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ जिसमें रामनिवास सिंह, अशोक वर्मा, विनय पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, श्याम बिहारी उपाध्याय, कृष्ण गुप्त, पुरुषोत्तम पाण्डेय, देवेन्द्र मिश्रा, विनय सिंह, ददन यादव आदि ने सहभागिता की। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन को चेताया कि यदि शनिवार तक उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो सोमवार को सभी अधिवक्ता बेमियादी अनशन पर बैठेंगे। इसी बीच मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी एके द्विवेदी ने बैरिया पहुंचकर अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं से वार्तालाप की और अधिवक्ताओं से अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। किन्तु अधिवक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि जब तक राजस्व निरीक्षक को निलम्बित कर उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता और अधिवक्ताओं के ऊपर से फर्जी मामले समाप्त नहीं किये जाते, आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी ओर तहसील के सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य ठप होने से वादकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर गड़हा विकास के संयोजक सुरेन्द्र सिंह, कांग्रेस के वीके सिंह, रामाधार पाण्डेय, सपा नेता नागेन्द्र सिंह अधिवक्ताओं के समर्थन में उनके साथ अनशन पर बैठे और आंदोलन में सहयोग किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment