चिलकहर (बलिया) । आदि शिल्पी पृथ्वी के रचईयता भगवान विष्णु साक्षात कर्म के प्रतीक है। इनके प्रति श्रद्धा एवं आस्था रखकर सम्पूर्ण मानव जाति एवं पृथ्वी की रक्षा की जा सकती है।
उक्त उद्गार चिलकहर के विधायक सनातन पाण्डेय ने सोमवार को नगपुरा गांव में शिव मन्दिर प्रांगण में भगवान विश्वकर्मा मन्दिर का शिलान्यास करने के उपरान्त आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने न केवल पृथ्वी बल्कि अन्य देव लोकों, भवनों की संरचना की, जो आज भी सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड के लिए चुनौती है। हमें भगवान विश्वकर्मा के कर्म, सिद्धी तथा रचनाओं से हमेशा सीख लेनी चाहिए तथा पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त कर संसार की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए और यही भगवान विश्वकर्मा के प्रति सच्ची आराधना होगी।
समारोह को विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष लल्लन विश्वकर्मा, लवकुश शर्मा, चीनी मिल के उप चेयर मैन चन्द्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव, शिवजी सिंह, अजीत सिंह, मंजीत सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता रमेश गोड़ तथा संचालन आत्मानन्द सिंह ने किया।
Tuesday, September 29, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment