बांसडीह विधान सभा क्षेत्र का कोई भी गांव अब विकास से अछूता नहीं रहेगा। मैं भाषण में नहीं काम में विश्वास करता हूं। जनता भी कुछ महीने बाद विकास व परिवर्तन को स्पष्ट देखेगी व महसूस करेगी।
उक्त उद्गार विधायक शिवशंकर चौहान के हैं, जो त्रिकालपुर व आसमानठोठा ग्राम सभा में संयुक्त रूप से आयोजित अपने अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक श्री चौहान ने ग्रामीणों की मांग पर त्रिकालपुर गांव में मां दुर्गा के निर्माणाधीन मन्दिर के निमार्ण हेतु एक लाख रूपये व आसमानठोठा में सीसी रोड के निर्माण के लिए 5 लाख अपने निधि से दिये जाने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि आसमानठोठा के नट व चौहान बस्ती में अधूरे पड़े विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूरा हो जायेगा।
इस अवसर पर आयोजित सभा को गौतम सिंह, मैनेजर सिंह, ओम प्रकाश उर्फ मुन्नू कुंवर आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता बसपा विधान सभा प्रभारी सुभाष पासवान व संचालन तथा आभार राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ टुनटुन ने व्यक्त किया।
Tuesday, September 29, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment